धुर्वा डैम से निकाला गया छात्र का शव

मंगलवार की सुबह नौ बजे शव को डैम से निकाला गया
20.12.17
पिस्कानगड़ी : सोमवार की शाम चार बजे धुर्वा डैम में डूबे अभिषेक पुष्प का शव एक दिन बाद मंगलवार की सुबह नौ बजे डैम से निकाला गया।
एनडीआरएफ की टीम सुबह छह बजे शव की तलाश में पानी में उतरी थी।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने शव को ढुढ़ निकाला। शव को निकालने के बाद नगड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
अभिषेक पुष्प ओरमांझी स्थित आरटीसी इंस्टीच्युट ऑफ इंजीनियरिंग का छात्र था। वह सोमवार को अपने चार दोस्तों के साथ धुर्वा डैम घूमने आया था इसी क्रम में डैम में नहाने के लिए सभी दोस्त उतरे।
अभिषेक डैम के फाटक के उपर चढ गया और वहां से छलांग लगाई जिससे वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई ।